
@नवल खबर ब्यूरो
काशीपुर। चीमा चौराहे पर पान की दुकान चलाने वाले युवक ने एक व्यक्ति पर उधार सामान दिए बिना मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। घटना करीब एक वर्ष से अधिक पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जसपुर खुर्द, काशीपुर निवासी राजीव कुमार पुत्र सीताराम ने कटोराताल थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी चीमा चौराहा, काशीपुर पर पान की दुकान है। 10 नवंबर 2024 की रात करीब 8:30 बजे वह दुकान पर बैठा था तभी एक व्यक्ति उसके पास आया और उधार सामान मांगने लगा। राजीव के मना करने पर वह व्यक्ति भड़क गया और उसके साथ मारपीट करते हुए अभद्र भाषा में गालियां देने लगा।

राजीव के अनुसार शोर सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिस पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। बाद में पता चला कि उस व्यक्ति का नाम रवि पपनै है। राजीव ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
राजीव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रवि पपनै के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई कौशल सिंह भाकुनी को सौंपी गई है। पुलिस घटना से जुड़े तथ्यों की छानबीन कर रही है।
